Cnc machine price in india(CNC Machine Full from)
Cnc machine क्या है
- Cnc क्या है cnc का full from क्या है
- Cnc machine किस पर प्रकार का जॉब बनता
- Cnc machin price in india
- Cnc machine tools क्या है
- Cnc machine को ऑपरेट कैसे करते है
- Cnc मशीन कितने प्रकार की होती है
- Cnc मशीन पर काम करने का तरीका
कंप्यूटर न्यूमेरिकल कण्ट्रोल होता है और हिंदी में इसे संख्यात्मक नियंत्रण,भी कहते है तो दोस्तो सबसे पहले leth machine हुआ करती थी जैसे जैसे टेक्नोलोजी एडवांस हुई तो Johan Parsons नामक व्यक्ति ने 1965 के आस पास CNC मशीन की खोज की।आज के टाइम cnc बहुत ही पापुलर मशीनों में से एक है जो की ही हर क्षेत्र में काम आ रही है
2# Cnc machine पर जॉब क्या बनता है
सबसे पहले हम जानेंगे की cnc मशीन काम क्या करती है तो cnc को अधिक प्रोडक्शन औधोगिक क्षेत्रों में तथा इस मशीन का उपयोग लगभग सभी प्रकार के छेत्रों में किया जाता है।जैसे प्लास्टिक, लोहा एल्यूमीनियम, लकड़ी और कॉपर आदि कई अन्य सामग्रियों से बने चीजों को बनाने के काम में किया जाता है इस मशीन में जॉब को बनाने की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज होती है पर मैंने जहां तक देखा है cnc machine का उपयोग लोहे के ऑटोपार्ट बनाने में किया जाता है जो की ज्यादा तरह गाड़ियों के होते है जैसे की टैक्टर कार आदि के
3#Cnc machin price in india
जहां तक cnc मशीन के प्राइस की बात करे तो CNC मशीन की लागत लगभग Rs. 3 लाख से Rs.80 लाख तक हो सकती है।और हम CNC मशीन को कस्टमाइस भी करवा सकते हैं। ज्यादा तरह मशीनें बैंग्लूरो कोइमटूर से आती है
4#Cnc machine tools क्या है
तो हम बात करेंगे अब cnc मशीन के टूल्स के बारे में तो मशीन में एक tairitt होता है उसमे टूल्स बांधे जाते है ये टूल्स हर जॉब के हिसाब से अलग अलग प्रकार के होते है इनको जॉब के हिसाब से टूल्स मार्केट से लेने पड़ते है फिर टूल्स में tip भी लगती है जो की कार्बाइड या ग्रेनाइट आदि की होती है जिसे हम इंसर्ट भी कहते है जैसे (Tnmg,ccmt cnmg,vnmg आदि) मशीन में टूल्स का काम काटिंग करने का होता है आप जॉब के हिसाब से मशीन में पैरामीटर दे सकते है जैसे फीड spindel rpm हम जॉब को चक में पकड़ते है हमे पीस के हिसाब से जोज सेट करने पड़ते है अगर पीस की लंबाई ज्यादा होती है तो इसके सपोर्ट के लिए टेलस्टाक का भी यूज करना पड़ता है जैसे कोई लंबी shaft
4#Cnc machine को ऑपरेट कैसे करते है
Cnc मशीन में पूरी तरह कंप्यूटराइज सिस्टम है इसमें हर पीस या जॉब के हिसाब से प्रोग्राम बनाया जाता है जिसमे m code g code का यूज किया जाता है और CNC मशीन में जॉब की एक्यूरेसी को मेनटैन करने के लिए कंट्रोल पैनल में ऑफसेट लेना पड़ता है। किसी भी CNC मशीन के कंट्रोल पैनल में तीन तरह से ओफ़्सेट लिया जाता है, Wear Offset, Geometry Offset,और Workshift Offset . और
Cnc offset setting |
ऑफसेट को सेट करने के बाद मशीन प्रोग्राम के अकॉर्डिंग पीस की कटिंग करने लगती है जब भी हम कोई नया पार्ट बनाते है तो सबसे पहले इसमें पीस के हिसाब से प्रोग्राम बनाते है और फिर ऑफसेट में X और Z का ऑफसेट लेना पड़ता है इसके बाद मशीन प्रोग्राम के हिसाब से चलने लगती है CNC मशीनों में माइक्रोन इकाई में शुद्धता में काम किये जाते हैं। जबकि लेथ मशीन में हम CNC मशीन के मुकाबले उतनी सफाई और शुद्धता से काम नहीं कर सकते हैं।
5#CNC मशीन कितने प्रकार की होती है?
बैसे तो cnc कई प्रकार की होती है मुख्यता:
- CNC लेथ मशीन।
- CNC मिलिंग मशीन।
- CNC प्लाज्मा कटिंग मशीन।
- CNC लेजर कटिंग मशीन।
- CNC Router मशीन
अगर cnc मशीन के कंट्रोल पैनल की बात करे तो अधिकतर CNC मशीनों में Fanuc, Simians, Mazak, के कंट्रोल पैनल यूज़ किये जाते हैं।
CNC मशीन में संचालन के कुछ तीन प्रकार होते हैं।पहला- Drilling , दूसरा- Milling , तीसरा – Turning .
CNC मशीन में एक्सिस की बात करें तो इंडिया में दो एक्सिक्स की ज्यादा तरह मशीनें चलती है X और Z
6#CNC मशीन पर काम करने का तरीका(और एक अच्छा ऑपरेटर)
एक अच्छे ऑपरेटर को अपनी CNC Machine के Work Instruction की जानकारी होना बहुत ही जरूरी होती है। जिससे ऑपरेटर को काम करने में मुस्किल नहीं होती है।मैंने आपको CNC मशीन की (Work Instruction) बताया है।
- मशीन की साफ़ सफाई का ध्यान रखें।
- साथ ही सफ्ते मे कमसे कम मशीन के चक ग्रीसिंग दो बार करे
- मशीन में जो कटिंग टूल लगे हैं वो कहीं ब्रेकेज तो नहीं।
- मशीन में एयर प्रेसर प्रोसेस सीट के अनुसार होना चाहिए।
- मशीन का Oil level भी चेक करें।
- मशीन का हाइड्रोलिक On कर लें।
- दवाब स्थिति (Clamping प्रेसर) प्रोसेस सीट के अनुसार सेट होना चाहिए ।
- जिस जॉब पर आप काम करेंगे उसे मशीन के पास रखें।
- मशीन को स्टार्ट करने के लिए हमें हरा बटन दबाना है।
- अब हमारी मशीन स्टार्ट हो चुकी है, ग्रीन लाइट दिखेगी।
- जॉब तैयार होने के बाद उस जॉब को साफ करके अलग रखें।
- जब जॉब तैयार हो जायेगा तो येलो लाइट दिखेगी ।
- जॉब की लोडिंग गलत हो जाय तो एमरजेंसी बटन को प्रेस करके मशीन स्टॉप करदें, रेड लाइट दिखेगी।
FAQ
CNC Machine का उपयोग है ?
सीएनसी मशीन का उपयोग हम इंडस्ट्री में Accuracy के साथ part/ Job बनाने में with क्वालिटीइन स्टैंडर्ड के साथ और अधिक प्रोडक्शन के लिए इसका यूज किया जाता है
CNC Machine का उपयोग कन्हा किया जाता है ?
CNC मशीन का उपयोग हम किसी भी क्षेत्र में कर सकते हैं। जैसे, ऑटोमोबाइल एग्रीकल्चर ,मेडिकल एक्स्ट्रा और भी कई क्षेत्र हैं जहां पर हम इसका उपयोग कर सकते हैं, पार्ट बनाने में
निष्कर्ष
आज हमने जाना कि CNC मशीन क्या है। और यह कितने की मिलती है। तथा इसका उपयोग कहाँ किया जाता है। CNC मशीन का पूरा नाम क्या है। और हिंदी में इसे क्या कहते हैं। ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में फीडबैक जरूर दें, और जो भी सवाल हो कमेंट करें। हम उत्तर देने की पूरी कोशिस करेंगे। आशा करता हु आपको जानकारी अच्छी लगी हो
मेरा नाम Ak Rajput मैं akrmotivation.com ब्लॉग का फाउंडर हूं इस ब्लॉग पर बिजनेस आईडिया मेक मनी ऑनलाइन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारियां हिंदी में भाषा में पब्लिश क
जवाब देंहटाएं