Best 200 Motivational Shayari in Hindi 2023 | बेस्ट मोटिवेशनल शायरी 2023
- तो दोस्तो मैं इस आर्टिकल में
- आपके के लिए
- तो दोस्तो आपको इस ऑर्टिकल में बो सब शब्द मिलेंगे जो आपके जीवन में बहुत कम आयेगे
- और आपको हमेशा मोटिवेट करेंगे
कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही हारा बही जो लड़ा नहीं |
जिंदगी ने एक बात सिखाई है दोस्ती करो या प्यार करो लेकिन उम्मीद किसी से मत करो
मुक्कमल कहा हुई किसी की जिंदगी आदमी कुछ खोता ही राहा है कुछ पाने के लिए जीने पता है अकेलापन क्या है बो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाजिर रहते हैं सबकी असलियत से वाकिफ है हम खामोश जरूर है पर अंधे नही अक्सर ऊनी लोग के दिल टूटते है जो दूसरों का दिल रखने में हाजिर रहते है बात थोड़ी कड़वी है लेकिन सच्ची है इस दुनिया में जिसने दर्द छिपाना सीख लिया बस उसने जीना सीख लिया किसी ने सच ही कहा जिनका दिल बड़ा होता है उनको दर्द भी बड़ा ही मिलता है वक्त अगर एक सा रहता तो अपनो की पहचान कैसे होती कुछ तो हमारे इतने सुभ चिंतक होते है की हमरा शुभ होता देखकर ही चिंता करने लगते है जिंदगी में कुछ अच्छे दोस्तों का होना भी जरूरी है क्योंकि हर वक्त मोहब्बत साथ नही देती है भूल होना प्रकृति है मान लेना संस्कृति है और उसको सुधार लेना प्रगति है हम खामोश जब होते हैं जब हमारे अंदर बहुत शोर होता है कुछ दर्द जिंदगी में ऐसे मिले जिनोने जान भी ले ली और जिंदा भी छोड़ दिया हीरा बनाया है ईश्वर ने हर किसी को पर चमकता बही है जिसने खुद को तराशा है कभी परस्तिथियो के हांथ की कटपुतली ना बने क्योंकि आप अपने हालात बदलने की दम रखते हो हमसफर चाहे गरीब हो पर अच्छा होना चाहिए जो आपकी इज्जत करे क्योंकि गरीबी तो काटी जा सकती है पर किसी बुरे इंसान के साथ जिंदगी काटना बहुत मुश्किल होता है कभी चिट्ठी कभी रखी कभी मनी आर्डर आते थे बो दिन कुछ और थे जब डाकिया भी खुशियां लाते थे समंदर जैसी है अपनी पहचान उपर से खामोश अंदर से तूफान जरूरी नहीं सारे सबक किताबो से ही सीखे कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सीखा देते है हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिवा होती है लेकिन लोग इसे दूसरे जैसे बने में नष्ट कर देते है सोच अगर खूबसूरत हो तो सब कुछ अच्छा नजर आता है अपने आज को ये सोच कर मत बर्बाद करो की मेरे पास कितने कल है किसी सही इंसान के साथ इतना गलत मत करो की उसके साथ किए गए गलत का पछतावा सारी जिंदगी हो जिसमे नुकसान सहने की ताकत होती है बही मुनाफा कमा सकता है चाहे वो कारोबार हो या रिश्ते हो दुनिया में चाहे हजार रिश्ते बनाओ पर एक रिश्ता ऐसा जरूर बनाओ जब बो हजारों तुमरे खिलाफ हो लेकिन एक बो हमेश तुमारे साथ खड़ा रहे प्रेम अगर सच्चा होगा बो आपकी परीक्षा नहीं प्रतीक्षा करेगा कितने अजीब लोग है एक बात को पकड़ कर इंसान को छोड़ देते है किसी की जिंदगी में अगर आपको बार बार जलील किया जाता है तो उसकी जिंदगी से आप ऐसे निकल जाओ जैसे कभी थे ही नहीं गुस्सा भी तुम उन्हीं पर करो जिसपे आपको यकीन हो की बो तुम्हे मना लेंगे रोने से दर्द खत्म नहीं होता है पर सुकून जरूर मिलता है रिश्ते निभाने के लिए खूबसूरत नही बल्कि समझदार साथी की जरूरत जरूर होती है जिंदगी अंहकार भी जरूरी है जब बात सम्मान और चरित्र और अधिकार की होती है जिंदगी में पॉवर पैसे और पॉवर को नही बल्कि सोभाओ और समंधो को अहमियत देनी चाहिए जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए मेरे साथ क्या हो रहा है सोचने की वजह मैं क्या कर राहा हु ये सोचना शुरू कर दीजिए एक तेरा ही प्यार सच्चा है मां ओरो की तो शर्ते ही बहुत है जब जिंदगी की गाड़ी सही पटरी पर होती है तब सब साथ चलते है लेकिन जब जरा सा रास्ता खराब होता है तब कोई साथ नहीं चलता है वक्त ने हमे चुप रहना सीखा दिया जिंदगी ने सब कुछ सहना सीखा दिया अब हमे किसी से कोई उम्मीद नहीं क्योंकि हालतो ने हमे अकेला रहना सीखा दिया किसी की उतनी ही कदर करो जितनी बो आप की करता है जब ज्यादा हसने और बोलने वाला इंसान चुप हो जाए तो समझ लीजिए की बो अंदर से टूट चुका है बड़ा आदमी बो है जो अपने पास बैठे इंसान को कभी छोटा ना महसूस होने दे जीवन में उन सपनों का कोई महत्व नहीं जिनको पूरा करने के लिए अपनो से ही छल करना पड़े सबको दिलासा देने वाले लोग अक्सर अपने दुख में हमेशा अकेले ही होते है एक दूसरे के लिए जीना ही जिंदगी है इसलिए वक्त उन्हें दो जो आपको दिल से चाहते है चुप रहना ही बेहतर है जमाने के हिसाब से क्योंकि अक्सर धोखा खा जाते है जादा बोलने वाले लोग जो सबका होने की दावा और दिखावा करता यकीन मानिए बो किसी का नही होता है पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश होता है और वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश होता है जो दिल का सच्चा होता है बो चाहे झगड़ा रोज करे पर छोड़ के कभी नही जायेगा घोड़े के पीछे और पैसे वालो के पीछे कभी मत चलो क्यूंकि बो कभी भी लात मार सकते है मुकबला ऐसा करो की उसकी जीत से जादा आपके हार के चर्चे हो कदर करना सीख लो ना तो ये जिंदगी वापस आती है ना जिंदगी से गए लोग हम किसी के लिए इतना जरूरी नहीं होते हैं जितना हम खुद को समझ लेते है आज के जमाने में खुश बही है जो खुद से मतलब रखता है दूसरों से नही किसी का धन देखकर नही उसका मन देखकर उससे जुड़ना चाहिए एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी बुद्धिमान होने का दावा नही करता और एक मूर्ख व्यक्ति कभी अपने आपको मूर्ख नहीं मानता है की बो मूर्ख है पूरी दुनिया घूम लो जो सुकून घर पर मिलता है बो कही और नही मिलता है समय एक नदी की तरह है जो पानी एक बार छू लिया बो दुबारा कभी नही छू सकते क्यूंकि जो धारा बह चुकी है बो दुबारा कभी नही आती है अगर मर्द हाथ छुड़ाकर जाना चाहे तो हाथ पकड़कर रोक लो क्या पता रुक जाए अगर औरत हाथ छुड़ाकर जाना चाहे तो जाने दो कभी मत रोकना क्योंकि बो हाथ छुड़ाने से ही पहले ही जा चुकी है मोहब्बत का अक्सर यही दस्तूर होता है जिसे चाहो बही अपने से दूर होता है किसी के इतने करीब मत जाओ की उनको तुम्हारी दूरी अच्छी लगने लगे बो गलतियां बहुत दर्द देती है जिनकी माफी मांगने का वक्त निकाल चुका हो अगर कोई अकेला है इसका मतलब ये नही की उसको कोई पसंद नही करता है बल्कि इसलिए कि उसने दुनिया की ओकात जान ली है सिर्फ एक गलती की देरी है फिर लोग भूल जायेंगे की तुम पहले कितने अच्छे थे जीत भी फीकी लगने लगती है जब कोई बधाई देना वाला आपके साथ ना हो हार भी सुंदर लगती है जब कोई अपना आपके साथ खड़ा हो बिना मतलब के आपको कोई इज्जत नहीं देता इसीलिए खुद को इतना सफल बनाओ की बिना मतलब के भी लोग आपकी इज्जत करे नौकरी सपने देखने के लिए ही ठीक है उन सपनों को जीना है तो मालिक ही बनना पड़ेगा दर्द बताकर बदनाम हो जाओ इस से अच्छा मुस्कुराके खुश हो जाओ जो व्यक्ति स्पष्ट साफ सीधी बात करता है उसकी वाणी तीव्र और कठोर होती है लेकिन ऐसा व्यक्ति आपको कभी धोखा नहीं देगा जो नसीब में नहीं है बो रोने से भी नही मिलता जमाना जभी मुझे मुस्किलो में डाल देता है लेकिन मेरा रब हजार रस्ते निकाल देता है हम बदले बिलकुल नहीं बस समझ चुके है की दुनिया कैसी है सांसो का रुक जान ही नहीं मरना है हर बो व्यक्ति मरा हुआ है जो गलत को गलत और सही को सही बोलने की ताकत नहीं रखता क्रोध में जो छोड़ जाए बो वापस लौट के आ सकता है लेकिन मुस्कुराके छोड़ के जाने वाला कभी वापस नहीं आता है जब आपका वक्त खराब होता है तो लोग आपकी काबिलियत पर भी शक करने लगते है किसी के साथ जादा समय बिताने से आप उसकी आदत अपने लगते है इसीलिए सोच समझकर लोगो के साथ वक्त बिताया करो क्रोध के समय रुकना सीखे और गलती के समय झुकना सीखे अगर दूसरों को दुखी देखकर आपको भी दुख होता है तो समझ लो भगवान ने आपको इंसान बनाके कोई गलती नही की अगर किसी की इज्जत नहीं करना चाहते तो मत कीजिए लेकिन चार लोगो के साथ बैठकर कभी किसी की बेज्जती मत कीजिए जो लोग किसी सच्चे व्यक्ति का दिल तोड़ के किसी तीसरे के पास खुशी ढूढने जाते है बो हमेशा धोखा खाते है जीवन में हम कही बार ऐसी ऐसी परेशानियों से निकल जाते है जैसे मानो कोई हमारे साथ दे रहा है उसी अदृश्य शक्ति को हम परमात्मा कहते है इसीलिए याद रखना जब दुनिया आपका साथ छोड़ दे तब बो ईश्वर आपका हाथ थाम लेता है वक्त की मार से तुम गुजर रहे हो घबराओ मत बस विश्वास रखना की तुम निखर रहे हो खुद से बहस करोगे तो सारे साबलो के जवाब मिल जाएंगे दूसरों से बहस करोगे तो जिंदगी में और सवाल खड़े हो जाएंगे रुपया कितना भी गिर जाए पर इतना भी नही गिरता जितना इंसान रुपए के लिए नीचे गिर जाता है आज के जमाने में हर चीज महंगी हो गई है एक इंसान ही है जो सस्ता हो गया है अच्छे इंसान की सबसे पहली और सबसे आखिरी निशानी ये भी है की बो उस इंसान की भी इज्जत करता है जिसेसे उसको किसी फायदे की उम्मीद नहीं होती है वक्त बो तराजू है साहब जो बुरे वक्त में अपनो का वजन बता देती है खुद को ऐसा बनाओ जहां तुम हो वान्हव सब तुमरी इज्जत करे जन्हा से तुम चले जाओ वान्हा सब तुमे याद करे बुरा लगे ऐसा सच जरूर बोलो लेकिन सच लगे ऐसा झूठ कभी मत बोलो काबिलियत और किरदार जिंदगी में साथ साथ चलते है काबिलियत आपको बुलंदी तक पोचाती है लेकिन किरदार हमेशा आपको बुलंद रखता है भावनाओ में बहकर किसी को अपनी कमजोरियां बता देना सबसे बड़ी मूर्खता होती है साथ देना वाला इंसान कभी हालत नही देखता और हालत देखने वाला इंसान कभी साथ नही देता जब किसी का दोगला चहरा सामने आता है तो उस पर नही खुद पर गुस्सा आता है कोई नशा हो या कोई गलत इंसान इसकी आदत अगर लग जाए तो इंसान बर्बाद हो जाता है कभी कभी हमे एक गलत इंसान की वजह से पूरी दुनिया से ही नफरत हो जाती है किसी और को क्या बुरा समझाना बुरे तो हम है जो हर किसी को अच्छा समझ लेते है कभी कभी मन को मना लेना है हो ठीक होता है क्योंकि हमारी हर जिद हमे खुशी नहीं देती है सबको अच्छा समझ लेना ही हमारी सबसे बुरी आदत है कोई किसी के लिए खास नही होता लोग जभी याद करते जब टाइम पास नही होता है किसी के बेहद चाहने से मोहब्बत नहीं मिलती आज के टाइम मोहब्बत पाने के लिए सफल बनाना पड़ता है समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात हजारों किताबो पड़ने से बेहतर होती है मैने फलों को देखकर इंसान को पहचान है जो बहुत मीठे होते हुई बो अंदर से सड़े रहते है रिश्ता ऐसा हो जो हमे अपना मान सके
हमारे हर दुख को जान सके जो आपके हाथ में नहीं है उसको मोह करोगे तो जीवन नर्क हो जाएगा
कीचड़ और लीचड़ दोनों से बचने का प्रयास करे
एक तन खराब करता है एक मन खराब करता है
आशा करता हु आपको ये शब्द अच्छे लगे हो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
मेरा नाम Ak Rajput मैं
akrmotivation.com ब्लॉग का फाउंडर हूं
इस ब्लॉग पर बिजनेस आईडिया मेक मनी
ऑनलाइन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई
सभी प्रकार की जानकारियां हिंदी में भाषा
में पब्लिश की जाती है( please support)